Home उत्तराखंड कोरोना विस्फोट एक ही दिन में मिले 63 मामले

कोरोना विस्फोट एक ही दिन में मिले 63 मामले

18
0
  • चमोली जिले में एक दिन में सर्वाधिक 63 मामले सामने आये
  • सबसे अधिक कर्णप्रयाग और आस पास के इलाकों से सामने आये

चमोली जिले में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 63 मामले शुक्रवार को सामने आए। जिसमें गैरसैंण से 8, कर्णप्रयाग से 21, नारायणबगड से 8 ,चमोली से 7 ,गौचर से 3, घाट से 6 ,गोपेश्वर से 6, पोखरी से 2 तथा थराली से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई। जिले में अब तक 678 लोग कोविड वायरस से संक्रमित हुए है। हालांकि इनमें से 413 लोग स्वस्थ्य हो चुके है।
सी एम ओ डाक्टर जी एस राणा और कोबिड नोडल प्रभारी डाक्टर उमा रावत ने जानकारी देते हुये बताया


कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं शुक्रवार को 525 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 20623 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुकें हैं जिसमें से 17629 सैंपल नेगेटिव तथा 678 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1075 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा पर भी बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ट्रू.नेट एवं एन्टिजन टेस्ट किया जा रहा है।

कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 44 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 1487 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है।