Home उत्तराखंड मकान में आग लगने से सामान और नगदी जलकर खाक।

मकान में आग लगने से सामान और नगदी जलकर खाक।

41
0

चमोली: तहसील नारायणबगड़ के हरमनी मल्ली गांव में मध्य रात्रि को एक गरीब विधवा महिला की रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे उनके घर में रखे,फर्नीचर, कपड़े,राशन,नगदी और महत्वपूर्ण कागजात आग में जल कर राख हो गए जिस कारण गरीब महिला के सामने संकट खड़ा हो गया है। महिला ने कहा कि उसका सब कुछ जल गया है और कर्ज लेकर भैंस लेने के लिए तीस हजार रुपए की नगदी कमरे में रखी थी और हमारे सभी जरूरी कागजात भी जल गए हैं। घटना की सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण कर जांघ रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है और उन्होंने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद गरीब विधवा महिला को मुख्यमंत्री राहत कोष से समुचित आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।

गांव के लोगों ने बताया कि मकान के निचले हिस्से के दो कमरों में महिला कुसुमा देवी और उनका पुत्र सो रहे थे और रात करीब बारह एक बजे जब उनकी चीख पुकार गांव में सुनाई दी तो सभी ग्रामीण आग की लपटों को देखकर पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि आग की लपटे और धुंआ इतना था कि हमको आग बुझाने के लिए मकान की छत को उखाड़कर आग बुझानी पडी। प्रधान प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीणों ने शासन प्रशासन ने गरीब विधवा महिला को न्यायोचित आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।