Home उत्तराखंड मतगणना से पहले प्रत्याशियों ने किए भगवान गोपीनाथ के दर्शन

मतगणना से पहले प्रत्याशियों ने किए भगवान गोपीनाथ के दर्शन

31
0

चमोली: 2022 विधानसभा चुनाव मतगणना कुछ ही देर में शुरू हो जाएगी मतगणना शुरू होने से पहले जहां प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं

वही सभी दलों के प्रत्याशी भगवान गोपीनाथ के आशीर्वाद देने पहुंचे और भगवान गोपीनाथ से आशीर्वाद लेकर मतगणना स्थल पहुंच रहे हैं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पुलिस सख्ती से इसका अनुपालन करवा रही पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे का कहना है कि मतगणना स्थल पर केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति दी जाएगी जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं और इस दौरान यातायात व्यवस्था के लिए गोपेश्वर पहुंचने वाले गाड़ियों को लिसा बैंड होकर गुजरना पड़ेगा राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर मैं मतगणना केंद्र बनाया गया है चमोली की तीनों विधानसभाओं कीमत कुल मतदाताओं और कुल हुए मतदान का विवरण यह है

*बद्री नाथ 1 लाख 2 हजार 128*
पुरूष मत दाता 52626
महिला मतदाता 49499
तीन ट्रानंस जेन्डर
*मतदान हुवा 65658*
पुरुष 60.6%
32049
महिला 67.9%
33609

*पोस्टल 3092*
आर्मी 1499
कर्मचारी 1593

*थराली 1 लाख 2 हजार 707*
पुरूष 52867
महिला 49840

*कुलमतदान 61040*
महिला 32545
पुरुष 28495
*पोस्टल 3074*
आर्मी 2074
कर्मचारी 1000

*कर्ण प्रयाग कुल मतदाता 93 हजार 880*
पुरुष 47058
महिला 46822
*मतदान 56546*
महिला31370
पुरुष 25176
*पोस्टल 2960*
आर्मी। 2155
कर्मचारी 805