Home राजनीति कांग्रेस कार्यकारी अध्य्क्ष ने आर्मी को भेजे गए पोस्टल वोट पर उठाए...

कांग्रेस कार्यकारी अध्य्क्ष ने आर्मी को भेजे गए पोस्टल वोट पर उठाए सवाल

15
0

चमोली में चुनावों की मतगणना से पहले कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा समय में थराली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डा.जीतराम ने चुनाव आयोग पर सैनिको को भेजे गए पोस्टल डाकमत पत्रो को लेकर सवाल खड़े किये हैं।डा.जीतराम का कहना हैं कि निर्वाचन आयोग के द्वारा उन सैनिकों के नाम भी डाक मत पत्र भेजे गए हैं,जोकि सेवानिवृत्त हो चुके हैं।कहा कि अगर उन सैनिकों के डाकमतपत्र वापस आते हैं जिनका रिटायरमेंट हो चुका हैं,तो यह अपने आप में निर्वाचन आयोग की पारिदर्शिता पर सवालिया निशान हैं।

डां.जीतराम का कहना हैं कि अभी तक थराली विधानसभा में उनके द्वारा ऐसे पूर्व सैनिक चिन्हित किए गए हैं ,जोकि पूर्व में ही सेना से रिटायरमेंट के चुके हैं ,लेकिन चुनाव आयोग के द्वारा उनके नाम भी डाकमतपत्र भेजे हैं,ऐसे में एक व्यक्ति के द्वारा दो दो बार मतदान की सम्भावना जताई जा सकती हैं।कहा कि मामले की शिकायत रिटर्निंग आफ़िसर थराली को लिखित रूप से कर दी हैं,पोस्टल डाकमतपत्रों पर अनिमियता का आरोप लगाते हुए उन्होंने पोस्टल डाक मतपत्रों की गणना रद्द करने की माँग उठाई हैं।

बाईट-डा.जीतराम-कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस