Home Uncategorized क्राइस्ट एकेडमी की मान्यता नवीनीकरण न होने से अभिभावक परेशान

क्राइस्ट एकेडमी की मान्यता नवीनीकरण न होने से अभिभावक परेशान

22
0
  • नवीनीकरण न होने के चलते टीसी में नहीं हो रहे काउंटर साइन


गोपेश्वर। गोपेश्वर में संचालित क्राइस्ट एकेडमी की मान्यता नवीनीकरण न होने से अभिभावकों की परेशानियां बढ गई हैं। मान्यता नवीनीकरण न होने से खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से अन्य विद्यालयों में जाने वाले छात्रों की टीसी में काउंटर साइन नहीं किये जा रहे हैं। जिसके चलते अभिभावक अब काउंटर साइन के लिये दर-ब-दर भटक रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारियों की ओर से मामले में विद्यालय प्रबंधन से वार्ता करने की बात कही जा रही है।

विद्यालय की मान्यता नवीनीकरण न होने स्थानांतरण प्रमाण पत्रों में काउंटर साइन न होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर मान्यता नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।
सिस्टर एनसलीन, प्रधानाचार्य, क्राइस्ट एकेडमी।

गोपेश्वर में एक निजी संस्था द्वारा क्राइस्ट एकेडमी नाम के अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। लेकिन विद्यालय की ओर तीन वर्ष में करवाये जाने वाला मान्यता नवीनीकरण नहीं करवाया गया है। जिसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय छोड़ने वाले छात्र-छात्राओं की टीसी पर काउंटर साइन नहीं किये जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक अपेन बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जबकि शिक्षा विभाग के नियमों के अनुसार विद्यालय परिवर्तन के लिये छात्रों के स्थानान्तरण प्रमाण पत्र पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से काउंटर साइन करवाने होते हैं। जिसके लिये स्थानातरण प्रमाण पत्र जारी करने वाले विद्यालय का प्रत्येक तीन वर्ष में शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता नवीनीकरण किया जाता है।

 

क्राइस्ट एकेडमी विद्यालय प्रबंधन की ओर से विभागीय नियमों के अनुरुप मान्यता नवीनीकरण नहीं करवाया गया है। जिसके चलते नियमों के तहत टीसी में काउंटर साइन की प्रक्रिया बाधित हो रही है।
डीएल टम्टा, खंड शिक्षा अधिकारी

 

क्राइस्ट एकेडमी के विद्यालय प्रबंधन से मान्यता नवीनीकरण के लिये कई बार पत्राचार किया गया। लेकिन विद्यालय प्रबंधन इस ओर से लापरवाह बना हुआ है। यदि विद्यालय की ओर शीघ्र मान्यता नवीनीकरण नहीं करवाया जाता तो मामले में उच्चाधिकारियों से कड़ी कार्रवाई की सिफारिस की जाएगी।
नरेश कुमार हल्दियानी, जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक), चमोली।