Home उत्तराखंड 2महीने से वेतन न मिलने के विरोध में पर्यावरण मित्रों का आक्रोश

2महीने से वेतन न मिलने के विरोध में पर्यावरण मित्रों का आक्रोश

42
0

चमोली-पिछले 2 माह से वेतन न मिलने से नाराज पर्यावरण मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं पालिका के कर्मचारी भी पर्यावरण मित्रों के न्यायोचित मांग की देखते हुए समर्थन में उतर आए हैं और इससे कामकाज ठप हो गया है। वेतन न मिलने से पर्यावरण मित्रों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
दरअसल लंबे से पालिका अध्यक्ष व 4 सभासदों में निर्माण कार्य को लेकर तनातनी चल रही है, जिससे उनके द्वारा बोर्ड बैठकों का बहिष्कार किए जाने से पालिका का बजट ही पारित नहीं हो पाया है। इसलिए पिछले दो माह से व कर्मचारियों को वेतन मिल पाया है नहीं विकास कार्य हो रहे हैं। 10 दिन पहले सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी तब पालिका अध्यक्ष ने 10 दिन के भीतर वेतन दिए जाने का आश्वासन देकर हड़ताल स्थगित करवा दी थी। लेकिन कोई भी सकारात्मक फैसला ना होने से सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे शहर भर में कूड़े के ढेर लग गए हैं लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पर्यावरण मित्रों का कहना है कि वेतन न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है
वीना तो राशन खरीद पा रहे हैं और ना ही बच्चों की फीस भर पा रहे हैं वहीं जिन लोगों ने बैंकों से लोन लिया है वह उसे किस भी नहीं चुका पा रहे हैं बैंक के द्वारा लगातार उन्हें नोटिस दिया जा रहा है जिससे उन्हे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वही गोचर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि इस मामले को उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ।फाइल शासन में पेंडिंग है जल्द ही कर्मचारियों का वेतन निर्गत कर दिया जाएगा।