Home उत्तराखंड पेनवर गांव के 20परिवार खतरे में

पेनवर गांव के 20परिवार खतरे में

29
0

नारायणबगड़:  नारायणबगड़ ब्लॉक के पेनवर गांव में बेमौसमि भूस्खलन के चलते  ग्रामीण दहशत में आ  गए हैं। गाँव के 20 परिवारों ने घर छोड़ कर सुरक्षित जगहो पर पहुच गए हैं।

शनिवार को दोपहर में बिना बारिस के  ही नारायणबगड़ ब्लॉक के पेनगर  गांव में भूस्खलन होने लगा, धूल का गुबार के साथ मलबा गांव के ऊपर की तरफ आने लगा, ग्रामीण  दहशत में आ गए। और घरों को छोड़कर सुरक्षित जगह पर आगये,

सामाजिक कार्यकर्ता  सुधीर नेगी ने बताया कि इस तरह के हालात बहुत कम देखने को मिलते है कि बिना बारिस के भूस्खलन हो रहा प्रशाशन लोगो को सुरक्षित जगह पर रखने की ब्यवस्था करे।