युवाओं ने आपदा प्रभावितों के लिए किया जरूरी सामान एकत्र
चमोली जिले में 28जुलाई को आपदा में घाट ब्लाॅक के पडेर गांव में आपदा प्रभावितों के मदद के लिए सभी जगहों से मदद के लिए हाथ बढने लगे हैं, इस दुख की घडी में लोकल डिजास्टर रिलीफ फोर्स के टीम ने घाट व्यापर संघ अध्यक्ष चरण सिंह के नेतृत्व में पहल की है, नन्दाधाम विकास नगर घाट में व्यारियों ने अपने अपने स्थिति अनुसार आपदा प्रभावितों की मदद के लिए जरूरी सामान दिया है, इसके बाद एलडीआरएफ घाट की टीम ने सभी जरूरी सामान को एकत्र कर आपदा प्रभावित पडेर गांव के चार परिवारों को भेजे जाने की बात कही और बुरा गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को भी आपदा राहत रामग्री पहंुचाई जायेगी,
ग्राम प्रधान पुष्पेन्द्र ने पूरी एलडीआरफ टीम का धन्यवाद किया ओर सभी समाजिक संगठन और राजनैतिक दलोें ने भी युवाओं की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर लक्षमण सिंह राणा, दीपक रतूडी, प्रकाश, नरेन्द्र सिंह, परशुराम, सुरेन्द्र सिंह, महावीर सिंह समस्त व्यापारी और युवा संगठन घाट मौजूद रहे।