Home Uncategorized हड़ताल के चलते बच गई सैकड़ो जानें

हड़ताल के चलते बच गई सैकड़ो जानें

33
0

जोशीमठ: देर रात भी बारिश के चलते जोशीमठ क्षेत्र के 7 गांव के पास भारी भूस्खलन के चलते एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना केटीएम साइट पर भारी नुकसान हुआ श्रमिकों की हड़ताल के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार चमोली में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है देर रात हुई बारिश के चलते लगभग रात 2 बजे के करीब हुए भारी भूस्खलन से सेंलग के पास एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना के समीप भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है। जिससे जल विद्युत परियोजना का टीवीएम साइट का प्रवेश द्वार पूर्ण तरीके से बंद हो गया है

स्थानीय लोगों ने बताया कि जल विद्युत परियोजना मैं सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं लेकिन इन दिनों अपनी मांगों को लेकर श्रमिक हड़ताल पर हैं जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होने से बच बच गई उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 100 मजदूर काम कर रहे होते हैं लेकिन हड़ताल के चलते यहां पर कोई नहीं था जिससे कई लोगों की जान बच गई है भूस्खलन के कारण अब कई होटलों और आवासीय भवनों को भी खतरा हो गया है