Home उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण

20
0

चमोली :स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक बुधवार को नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की प्रतिरक्षण एवं प्रचार प्रसार टीम के अधिकारियों ने बुधवार को स्वास्थ्य उप केन्द्र मंडल दशोली, ग्राम पंचायत मंडल, सिरौली, बणद्वारा में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान शिशुओं को स्तनपान के लाभ, पोषण एवं टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई है। लाभार्थियों को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु तकनीकि जानकारी भी प्रदान की गई।
 
सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण से बच्चों को क्षय रोग, हेपेटाइटिस बी, पोलियो ,डिप्थीरिया, परट्यूसिस ,टिटनेस, हिब, खसरा रूबेला, निमोनिया, डायरिया जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सकता है। सभी चिकित्सालयों, स्वास्थ्य उपकेंद्र में प्रत्येक बुधवार को नियमित टीकाकरण किया जाता है, जबकि प्रत्येक शनिवार को जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के माध्यम से टीकाकरण गतिविधियों का संचालन किया जाता है।

इस दौरान डॉक्टर सृष्टि, एएनएम मोहनी भट्ट, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी रचना, स्वास्थ्य शिक्षा संचार प्रबंधक उदय सिंह रावत, जिला वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक महेश देवराडी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रतिरक्षण विपिन कुमार आदि मौजूद थे।