Home उत्तराखंड फुटबाल खिलाड़ियों को सिखाये गुर

फुटबाल खिलाड़ियों को सिखाये गुर

12
0

 
खेल विभाग चमोली द्वारा विगत वर्ष में 19 बालक एवं बालिकाओं को पुलिस मैदान गोपेश्वर में फुटबाल खेल का प्रशिक्षण दिया गया। इन खिलाडियों ने दो बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित फुटबाल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर जनपद एवं राज्य का नाम रोशन किया है। हाल ही में इन खिलाडियों ने केरल में आयोजित सीनियर्स वोमन नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उमदा प्रदर्शन किया। इन खिलाडियों के जनपद वापसी पर प्रतिसार निरीक्षक जनपद चमोली, थाना अध्यक्ष गोपेश्वर तथा कोच तनवीर अहमद द्वारा प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार एवं फुटबाल किट प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही खिलाडियों की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है। इन खिलाडियों में दीक्षांत, शाहिल, अमन, धु्रव, देवेश, अनश, ईशान, शिवांशु, अभिषेक आदि शामिल है। जबकि बालिकाओं में कविता, निकिता, दीपिका, संजना आदि शामिल है।

Previous articleखेलो इण्डिया विंटर गेम्स में उत्तराखंड ने 3स्वर्ण सहित जीते 8 पदक
Next articleस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो ने टीकाकरण सत्र का किया औचक निरीक्षण