Home उत्तराखंड मेले के आसपास धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने पर हिन्दू संगठन...

मेले के आसपास धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने पर हिन्दू संगठन ने जताई आपत्ति

79
0

चमोली: पिछले दिनों पुलिस मैदान गोपेश्वर में लगे मेले संचालन द्वारा पुलिस मैदान में स्तिथ शिव मंदिर में किसी के द्वारा अपमान किया तथा मेले में गेरहिन्दू द्वारा मांसाहारी भोजन परोसे पर विहिप बजरंगदल ने घोर विरोध किया था।जिसके चलते पुलिस विभाग व LIU प्रभारी संचिन चौहान जी द्वारा विषय की गंभीरता को देखते हुए हिन्दू संगठनों के साथ बैठक की। co चमोली प्रमोद शाह व थाना प्रभारी रौतेला जी LIU संचिन चौहान ने मेले संचालन को सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में इस प्रकार की पुनः व्रती होती है तो सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी,किसी को भी हिन्दू आस्था के साथ छेड़छाड़ करनी नही दिया जाएगा। और मेले में किसी भी प्रकार का मांसाहार स्टोल न लगे,मेले संचालक ने लिखित में दिया कि भविष्य में हिन्दू आस्था की पूर्ण रूप से ख्याल रख सम्मान किया जाएगा।जिस पर विहिप संगठन ,हिन्दू जागरण मंच ,आरोग्य भारती ने अपना विरोध स्थगित किया।