Home सोशल सुख दुख के साथ गांव की हर समस्या के समाधान की...

सुख दुख के साथ गांव की हर समस्या के समाधान की जिम्मेदारी इन कन्धों पर

20
0

चमोली: दसौली ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र पगना गांव में पिछले कई दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर जल गया था और जिसकी शिकायत विभाग को दी गई थी मंगलवार को विभाग द्वारा गांव को सड़क मार्ग तक ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया जिसके बाद पटना गांव के युवाओं द्वारा गांव की समस्या को देखते हुए एक बार फिर से गांव के प्रति अपनी जिम्मेदारी दिखाई है गांव के नवयुवक संघ ने ट्रांसफार्मर को विवाह के साथ मिलकर 2 किलोमीटर कंधों पर लादकर गांव तक पहुंचाया फिर से गांव को विद्युत रोशनी से जगमगाने का प्रयास किया है
इस दौरान भरत सिंह अनिल कुलदीप नरेंद्र लाल बीरेंद्र लाल प्रदीप मकर सिंह फर्स्वाण सन्तोष विनोद पूरण लाल मनोज हयातू भीम सिंह घिम्मन देव सिंह प्रेम ताजबर हिम्मत सिंह जसवंत सिंह आदि लोग वा युवक मंगल दल पगना युवक मंगल दल अध्यक्ष श्री मकर सिंह फर्स्वाण आदि