Home उत्तराखंड उद्यान विभाग द्वारा जनपद में लगाए जाएंगे 970 पॉलीहाउस

उद्यान विभाग द्वारा जनपद में लगाए जाएंगे 970 पॉलीहाउस

113
0

चमोली: उद्यान विभाग द्वारा संरक्षित एवं बैमौसमी खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाबार्ड की RIDF योजना अंतर्गत जनपद में कलस्टर अवधारणा आधारित 970 पॉलीहाउस वर्ष 2023-24 में स्थापित किए जाएंगे! जिसके अंतर्गत क्लस्टर एवं बाजार आधारित सब्जी एवं फूलों की खेती को प्रोत्साहित किया जाना है! जिससे एक ही स्थान पर विपणन हेतु एक ही फसल का पर्याप्त उत्पादन प्राप्त हो जिससे बड़े व्यापारियों को क्लस्टर स्तर पर मोलभाव हेतु आमंत्रित किया जा सके एवं बिचौलियों से बचा जा सके तथा किसान फसलों का उचित मूल्य प्राप्त कर सके । पोलिहाउस स्थापना हेतु एक समूह में 5 कृषकों का होना अनिवार्य है! जिन्हें 10 पॉलिहाऊसों से लाभान्वित किया जाएगा! योजनांतर्गत प्रति क्लस्टर 25 पॉलीहाउस एवं उससे अधिक पॉलीहाउसओं का स्थापना की जा सकती है ! किसान भाई योजना अंतर्गत 10 साल की लीज पर भूमि लेकर भी पॉलीहाउस की स्थापना कर सकते हैं

साथ ही अपने संबंधियों के साथ समूह बनाकर पोलिहाऊसों की स्थापना हेतु भी पात्र होंगे जिस हेतु ₹10 के स्टांप पेपर पर समझौता पत्र प्रस्तुत करना होगा। योजनांतर्गत मैदानी क्षेत्रों में 500 वर्ग मीटर एवं पर्वतीय क्षेत्रों में 50 वर्ग मीटर के पॉलीहाउस अनुमन्य होंगे, पोलिहाउस निर्माण एवं रोपण सामग्री (प्रथम वर्ष ) हेतु 80% राज सहायता देय होगी! पॉलीहाउस निर्माण हेतु संबंधित कृषक विभाग में पंजीकृत पॉलीहाउस निर्माता कंपनी से निर्माण कार्य करवाने हेतु स्वतंत्र होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए समस्त किसान भाई निकटतम उद्यान सचल दल केंद्रों एवं जनपद मुख्यालय में संपर्क कर क्लस्टर आधारित आवेदन उद्यान विभाग की वेबसाइट https://dohfp.uk.gov.in पर जमा कर योजना का लाभ ले सकते हैं ~“` __निवेदक- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जनपद चमोली_