Home उत्तराखंड हेलंग उर्गम मोटर मार्ग अवरूद्ध सैकडों श्रद्धालू फंसे, पैदल कर रहे हैं...

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग अवरूद्ध सैकडों श्रद्धालू फंसे, पैदल कर रहे हैं आवाजाही

36
0


जोशीमठः हेलंग उर्गम मार्ग किमी 3 पर भूस्खलन होने से हुआ अवरूद्ध, ग्रामीणों के साथ कल्पेश्वर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं को भी आवाजाही में परेशानियों का करना पड रहा है सामाना।
वृहस्पितिवार को हेलंग उर्गम मोटर मार्ग किमी 3 के पास भूस्खलन से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे स्थानीय लोगों को जहंा आवाजाही की समस्या का सामना करना पडा वहीं कल्पेश्वर धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के सामने भी एक बडी समस्या खडी हो गयी, वाहनों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहन भी दूसरी तरफ फंस गये।
सामाजिक कार्यकर्ता लक्षमण सिंह नेगी ने बताया कि दोपहर के समय अचानक से इस मार्ग पर भूस्खलन हुआ जिससे सडक के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई उन्होेंने बताया कि इस सडक से क्षेत्र के दर्जनों गांवो के लोग लाभान्वित होते हैं लेकिन सडक बंद होने से पूरे क्षेत्र के लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पडेगा। उन्होंने कहा कि उक्त सडक प्रधान ग्रामीण सडक योजना के तहत निर्मित है जिसकी सूचना संबन्धित विभाग अैार तहसील प्रशासन को दे दी गई है।