Home उत्तराखंड दुर्घटना के कारणों की जानकारी के लिए बना i-RAD App

दुर्घटना के कारणों की जानकारी के लिए बना i-RAD App

32
0
Car crash with two vehicles

जनपद पुलिस कर्मियों को i-RAD App के सम्बन्ध में दिया गया प्रशिक्षण Live Mode में किया गया प्रारम्भ ।

एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (Integrated Road Accidents Database)* सड़क दुर्घटनाओं में वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर सुधारात्मक उपाय करने के उद्देश्य से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक मोबाईल एप है । उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात निदेशालय देहरादून के निर्देशानुसार व *पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे * के आदेशानुसार नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर व पुलिस उपाधीक्षक यातायात नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण भारत में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के आंकडों Road Accident Data को एकीकृत करने हेतु विकसित i-RAD App के सम्बन्ध में जनपद में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को i-RAD App के सम्बन्ध में श्री दीपक रावत Role Manager (NIC) जनपद चमोली के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसे अब Live Mode में आरम्भ कर दिया गया है,जिसे अब Demo Mode के अतिरिक्त Live Mode में भी फीड किया जायेगा।

i-RAd (Integrated Road Accidents Database) प्रोजेक्ट के मुख्य उद्देश्य-*

• Accident data का विश्लेषण कर दुर्घटना के कारणों एवं स्थानों को गहनता से पता लगाया जा सकता है और इन data विश्लेषण के आधार पर दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में योजना बनाने में बहुत सुविधा होगी।
• इस एप के माध्यम से कम से कम समय में सड़क दुर्घटना के कारणों को विश्लेषित किया जाएगा ।
• i-RAD के समुचित उपयोग से सम्बन्धित विभागों की सही जानकारी प्राप्त होगी । इसके अन्तर्गत पुलिस, स्वास्थ्य,परिवहन ,सड़क निर्माण से सम्बन्धित विभाग इससे जुड़े हुए रहेंगे।
• i-RAD से उत्तराखण्ड परिवहन का Vahan एप intregrated रहेंगा ।
• इस एप के माध्यम से वाहन का नम्बर अंकित करते ही पूरी जानकारी एप्लीकेशन उपयोगकर्ता को मिल जायेगी।