Home Uncategorized कुंजो मैकोट को आदर्श कृषि ग्राम चयन होने पर जंनप्रतिनिधियों ने जताई...

कुंजो मैकोट को आदर्श कृषि ग्राम चयन होने पर जंनप्रतिनिधियों ने जताई ख़ुर्शी

15
0

चमोली: मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में एकीकृत आर्दश ग्राम योजना के अन्तर्गत जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। जिसमें स्थानीय जलवायु एवं उपलब्ध संशाधनों के आधार पर प्रत्येक विकासखंड में एक-एक गांव को आर्दश कृषि ग्राम बनाने के लिए चयनित किया गया। एकीकृत आर्दश ग्राम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विकासखंड जोशीमठ से बडागांव, घाट से सेमा, दशोली से कुजौंमेकोट,

कर्णप्रयाग से नौली-थापली, पोखरी से रडुवा, गैरसैंण से कालीमाटी, नारायणबगड से किमोली, थराली से कुलसारी तथा देवाल से घेस गांव का चयन किया गया है। इन गांव में ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसके बाद विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा कार्य योजना का परीक्षण करते हुए अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समिति के समक्ष रखा जाएगा।
 
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र नेगी ने बताया कि दसौली ब्लॉक से को जो मैं कोट गांव को आदर्श कृषि ग्राम के लिए चयन के जाने पर भी प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिससे रहते हो जो मेरे को गांव को पूरे दसौली ब्लॉक में आदर्श कृषि ग्राम के लिए चयन किया गया उस उनकी उम्मीदों पर ग्रामवासी खरे उतरेंगे और जिस तरह की दिशा निर्देश प्रशासन की तरफ से दिए जाएंगे उन सभी पर काम किया जाएगा