Home उत्तराखंड देहरादून सहित कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को...

देहरादून सहित कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी।

4
0

उत्तराखंड में बारिश का मौसम एक बार फिर प्रभावी होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून के साथ ही कुमाऊं मंडल के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। उसके साथ ही टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

प्रदेश में मानसून की बारिश का क्रम जारी है। सोमवार को देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कुछ क्षेत्रों में एक से दो दौर मूसलाधार बारिश हुई। देहरादून में दोपहर बाद कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हुई जबकि कुछ क्षेत्रों में चटख धूप खिली रही। वहीं, प्रदेश भर में 13 सितंबर से जोरदार बारिश के आसार जताए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, आज देहरादून और कुमाऊं मंडल में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भी कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि 13 सितंबर से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा और पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वही मौसम विभाग में पर्वतीय क्षेत्र में इन दिनों भारी बारिश के चलते यात्रियों से यात्रा पर जाने में सतर्कता बरतने की अपील की है।