Home उत्तराखंड सुंग गांव में धर्माधिकारी और बदरीनाथ के मुख्य पुजारी द्वारा संग्रहालय का...

सुंग गांव में धर्माधिकारी और बदरीनाथ के मुख्य पुजारी द्वारा संग्रहालय का किया गया शुभारम्भ

38
0

चमोलीः विकास खण्ड नंदानगर के दूरस्थ गांव सुंग में पूर्व कैप्टन द्वारा लुप्त हो रही चीजों को लेकर संग्राहलय का निमार्ण करवाया, बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावत और धर्माधिकारी सुभाध उनियाल द्वारा संग्रहालय का शुभारम्भ किया गयां, पूर्व कैप्टन द्वारा गांव में इस तरह के कार्य किये जाने समस्त ग्राम वासियों ने इसकी सराहना की,
ग्राम प्रभाध भागवत बिष्ट द्वारा बताया गया कि पूर्व कैप्टन जोध सिंह बिष्ट द्वारा लम्बे समय गांव में संग्रहालय बनाये को लेकर लुप्त हो रही वस्तुओं को समेटा जा रहा था, अलग- अलग स्थानों ओर गांव में भी इस तरह की वस्तुओं को उनके द्वारा एकत्र किया जा रहा था उनकी कडी मेहनत ओर दृढ इच्छा शक्ति के चलते आज दूरस्थ गांव सुंग में उनके प्रयासों से एक संग्रहालय का निर्माण किया है जेा गांव के लिए प्रेरणा स्रोत हैं
वहीं कैप्टन जोध सिंह का कहना है धीरे धीरे सभी लेाग पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं हमारी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस तरह से कार्यक्रम और संग्रहालयों का निर्माण किया जाना महत्वपूर्ण है ताकि हमारी आज की पीढी इन पुरानी वस्तुओं और इनके वैज्ञानिक महत्व को समझ सकें