Home उत्तराखंड छात्रा से छेड़छाड़ प्रकरण में जांच समिति गठित,

छात्रा से छेड़छाड़ प्रकरण में जांच समिति गठित,

44
0

डिग्री कालेज बेरीनाग के प्राचार्य डा0 सी0सी0 सुधा, तथा
डिग्री कालेज सोमेश्वर कि प्राचार्य डा0 हेमा प्रसाद को जांच समिति के सदस्य , 20 सितम्बर को महाविद्यालय बागेश्वर पहुंचगे, जांच समिति के अधिकारी , छात्रा से छेड़छाड़ प्रकरण को लेकर महाविद्यालय बागेश्वर के छात्र संगठन आक्रोशित, आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ लामबंद हुये, बागेश्वर महाविद्यालय के छात्र संगठन, राजनैतिक विज्ञान के आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने कि उठाई मांग , छात्रा द्वारा पुलिस को भी दि गई है, तहरीर , बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ किया ध डिग्री कालेज बागेश्वर कि बीए सेम्सटर तृतीय कि एक छात्रा ने, राजनैतिक विज्ञान के प्रोफेसर के खिलाफ छेड़छाड़ कि एक लिखित शिकायत बागेश्वर महाविद्यालय महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ से कि थी, छात्रा कि शिकायत के आधार पर महाविद्यालय बागेश्वर महिला प्रकोष्ठ ने पीड़ित छात्रा, और आरोपी प्रोफेसर का पक्ष सुनने के बाद एक रिपोर्ट निदेशालय को भी भेजी गई है, छेड़छाड़ प्रकरण में पीड़ित छात्रा द्वारा पुलिस को भी एक तहरीर दि गई है, बागेश्वर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ धारा 354 के तहत केस भी दर्ज किया गया है, निदेशालय स्तर से हुई कार्यवाही में आरोपी प्रोफेसर को बागेश्वर से हटा कर डिग्री कालेज द्वाराहाट अटैच करने के निर्देश दिए गये है, छेड़छाड़ प्रकरण कि जांच के लिए समिति में डिग्री कालेज बेरीनाग के प्राचार्य डा0 सी0सी0 सुधा, तथा डिग्री कालेज सोमेश्वर कि प्राचार्य डा0 हेमा प्रसाद को सदस्य बनाया गया है,