उच्च न्यायालय उत्तराखंड, नैनीताल एवं सिविल जज(सी0डि0)/चमोली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सुधीर कुमार सिंह के निर्देशों के क्रम में गुरूवार को औषधि निरीक्षक एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा गौचर मुख्य बाजार में दवा एवं खाद्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कालातीत खाद्य एवं दवाओं की बिक्री की गहनता से जांच की गई। इस दौरान दवा की 11 दुकानों का निरीक्षण किया गया। दो दुकानों से जांच के लिए दवाओं के सैंपल भी लिए गए। भण्डारी एवं बिष्ट मेडीकल स्टोर संचालक के पास मौके पर लाइसेंस न मिलने पर अगले 10 दिनों के भीतर लाइसेन्स की कापी तथा दवाओं के बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। हिदायत दी गई कि ऐसा न करने की स्थिति में उनका लाइसेन्स निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। इस दौरान बाजार में आधा दर्जन खाद्य सामग्री की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया। दुकानों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता मानकों के अनुसार संतोषजनक मिली। निरीक्षण टीम में वरिष्ठ औषधीय निरीक्षक डा0 सुधीर कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खां आदि शामिल थे।
Comments are closed.