Home उत्तराखंड जिला प्रशांसन ने यात्रा ब्यवस्थाओ को लेकर किया औचक निरीक्षण

जिला प्रशांसन ने यात्रा ब्यवस्थाओ को लेकर किया औचक निरीक्षण

23
0

चमोली : चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं ऐसे में कई जगहों पर खाद्य सामग्री के साथ अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि वसूले जाने की शिकायतें आने लगी है ऐसे में चमोली जिला प्रशासन ने जगह जगह पर औचक निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की और दुकानों पर सूची
दर चष्पा की
जिलाधिकारी श्री हिमांशु खुराना ने कहा कि श्री बद्रीनाथ धाम में आने वाले यात्रियों की रहने खाने-पीने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सम्बंधित विभागों द्वारा निरन्तर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नियमित मेडिकल चेकअप निर्धारित केंद्रों में किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उनके खाने पीने व रहने को लेकर आर्थिकी रूप से भी कोई समस्या न आएं इस व्यापारिक प्रतिष्ठानों जिसमें होटल,रेस्टोरेंट,चाय की दुकान, मिठाई, परचून व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिये है। इस परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली अभिनव शाह,जिला पूर्ति अधिकारी व खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा चमोली,बाजार,क्षेत्रपाल,बिरही,मायापुर,गडोरा आदि स्थानों में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में रेट लिस्ट लगाने व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए।