Home उत्तराखंड ये क्या! बिना प्रोटोकॉल ग्रीष्म कालीन राजधानी पहुचे मुख्यमंत्री

ये क्या! बिना प्रोटोकॉल ग्रीष्म कालीन राजधानी पहुचे मुख्यमंत्री

5
0

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बिना प्रोटोकॉल व बिना सुरक्षा के पहुंचे भराड़ीसैण, रात्रि प्रवास करेंगे भराड़ीसैण में।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रचार के विभिन्न कार्यक्रमों और जनसंवाद के बाद बिना किसी प्रोटोकॉल व सुरक्षा के अचानक गैरसैण पहुंच गए।मुख्यमंत्री के इस आगमन की खबर जैसे ही गैरसैंण के अधिकारियों को मिली, वो भी आनन फानन में भराड़ीसैण के लिए निकल गए। वहीं राज्य स्तरीय गौचर मेले से चमोली मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच चुके डीएम चमोली संदीप तिवारी भी मुख्यमंत्री के भराड़ीसैण पहुंचने की सूचना पर भराड़ीसैण के लिए रवाना हो गए।