चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भाषण एवं थीम आधारित गीत की प्रस्तुति दी गई।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी
यह संदेश देने की कोशिश की गई कि नशा हर प्रकार से बर्बादी का कारण बनता है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं
छात्रों द्वारा पोस्टर सिग्नेचर से नशा मुक्त समाज की शपथ ली गई।
महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के श्री विनोद कुमार उनियाल ने
नशे को एक बड़ी समस्या बताया और भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को विस्तृत रूप में प्रस्तुत किया।
मुख्य वक्ता समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके सैनी द्वारा नशे के मूल कारणों और निदान पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
संगीत विभाग के छात्रों द्वारा।
इस अवसर पर एक उत्साहवर्धक गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में एनसीसी एनएसएस
और रोवर्स रेंजर्स के स्वयंसेवक
उपस्थित रहे। इस दौरान प्राध्यापकों एवं छात्रों ने नशा मुक्ति के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर डॉ बीसी शाह, डॉ अनिल सैनी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ भावना मेहरा, डॉ रंजू बिष्ट आदि उपस्थित रहे।