Home उत्तराखंड 2014नन्दादेवी राजजात यात्रा कार्यो मंे टेंडर अनियमितता का लगाया आरोप, जिलापंचायत अध्यक्ष...

2014नन्दादेवी राजजात यात्रा कार्यो मंे टेंडर अनियमितता का लगाया आरोप, जिलापंचायत अध्यक्ष से स्तीफे मांग

16
0

चमोलीः 2014 नन्दादेवी राजजात यात्रा में टेंडर को लेकर भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्तीफे की मांग की और बस स्टेशन गोपेश्वर में पुतला दहन किया। 2014 में एशिया कुंभ के नाम से जाना जाने वाली मां नंदाराज जात यात्रा आयोजित हुई थी इस दौरान यात्रा से संबन्धित संपर्क मार्ग पेयजल संबन्धी निर्माण कार्य हुए थे तब जिलांपचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी थी उस समय भी निर्माण कार्यो को लेकर जांच की गई थी लेकिन एक बार फिर से जांच की मांग उठी है, जिला भाजपा ने रजनी भण्डारी का पुतला फूंका और 2014 में नन्दादेवी राजजात यात्रा के निर्माण कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्तीफे की मांग की।

वहीं जिलापंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का कहना है कि यह विपक्ष की तरफ से सोची समझी साजिश है क्यों तत्कालीन डीएम द्वारा इसमंे जांच की गई थी और सभी टेंडर निमानुसार ही हुए थे लेकिन भाजपा के लोग के आरोप बेबुनियाद हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीरबिष्ट, डीसीडीएफ अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, महामत्री नवल भट, विनोद कनवासी, दीपक भटट आदि मौजूद रहे