Home उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बयानों की जांच की मांग

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बयानों की जांच की मांग

22
0

यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के विरोधाभासी बयानों की जांच की मांग उठाई
गोपेश्वर। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संदीप भंडारी ने तपोवन-रैंणी आपदा के दौरान टनल में हुई मौतो को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के विरोधाभाषी बयानों की जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि आपदा जैसे संवेदनशील समय पर अधिकारियों के विरोधाभासी बयाना अधिकारियों में समंवय की कमी को प्रदर्शित कर रहे हैं।
बता दें कि तपोवन-रैंणी आपदा में टनल के भीतर अकाल मौत का शिकार हुए लोगों की मौत को लेकर डिप्टी सीएमओ डा. एमएस खाती ने टनल फंसे लोगों के 5 दिनों तक जीवित होने की बात कही है। जिससे जिला प्रशासन और सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा होता देख देर शाम मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से बयान जारी कर डिप्टी सीएमओ के बयान का खंडन किया गया है। जो अधिकारियों के बीच समंवय और सम्वाद के अभाव को स्पष्ट कर रहा हैं। वहीं इस प्रकार के बयानों से आम लोगों में रेस्क्यू आपरेशन में देरी को लेकर भी संशय की स्थिति स्पष्ट हो रही है। ऐसे में सरकार को मामले की जांच कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।