Home धर्म संस्कृति सभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए: अविमुक्तेश्वरा नन्द

सभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए: अविमुक्तेश्वरा नन्द

32
0

चमोली: ज्योतिर्मठ के शंकराश्चर्य स्वामी अविमुक्तेस्वरा नन्द ने कहा कि जिस उद्देश्य से भारत से पाकिस्तान को अलग किया गया था वह पूरा नही हुवा है, या तो सभी मुसलमान पाकिस्तान चले जाय अगर यह सम्भव नही तो भारत पाकिस्तान के बीच विभाजन की रेखा को समाप्त किया जाय ताकि अखण्ड भारत का निर्माण सम्भव होगा।

वीरवार को ज्योतिर्मठ धाम पहुचे ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने कहा की हिंदुवो न कभी भी अलग होने की मांग नही की थी, जिन्ना द्वारा मुसलमानों को लेकर यह यह मांग रखी गयी थी और कई तरह की चेतावनियां दी गयी यहां तक मार काट की भी धमकी दी गयी आखिरकार पाकिस्तान को मुसलमानों के हित को देखते हुए बंटवारा दिया गया लेकिन उस समय सभी मुसलमान पाकिस्तान नही गए जो आज भी मुद्दा बना हुवा है। अखण्ड भारत का निर्माण का सपना पूरा करने के लिए सभी मुसलमानों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
या फिर विभाजन की रेखा को ही समाप्त किया जाना चाहिए।

Previous articleसांस्कृतिक और धार्मिक दिवसों पर भव्य आयोजन को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक
Next articleहाईकोर्ट नैनीताल से हलद्वानी शिफ्ट किये जाने का निर्णय पहाड़ विरोधी है: शक्तिशैल कपरवान