Home उत्तराखंड सरणा चाई गांव का पंचायत भवन बना आकषर्ण का केंद्र बद्रीनाथ...

सरणा चाई गांव का पंचायत भवन बना आकषर्ण का केंद्र बद्रीनाथ विधायक ने भी की सराहना

26
0

ग्राम पंचायत शरणाचाँई में ग्राम प्रधान ने पंचायती भवन बनाया विधायक महेंद्र भट्ट ने किमी सराहना
विकासखंड पोखरी के ग्राम पंचायत शरणाचाँई में ग्राम प्रधान ने 20 लाख की लागत से पंचायती भवन का निर्माण करवाया जिसमें 3 लाख का सोलर प्लांट भी लगाया जाना है ग्राम प्रधान अंशु देवी ने बताया पंचायती भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिसमें ग्राम प्रधान कार्यालय ग्राम पंचायत मंत्री ,ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय ,कंप्यूटर कक्ष तथा गेस्ट रूम एवं बैठक रूम सहित शौचालयों का निर्माण किया गया है ग्राम प्रधान अंशु देवी ने बताया अगर ईमानदारी से काम किया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है

वही बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने ग्राम प्रधान शरणाचाँई अंशु देवी के पंचायती भवन में किए गई कार्यों की सराहना करते हुए कहा ग्राम प्रधान अंशु देवी ने ईमानदारी से पंचायती भवन पर अपने घर जैसा निर्माण कार्य करवाया है इस सुंदर कार्य के लिए ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी बधाई के पात्र हैं।