Home उत्तराखंड जोशीमठ: हेलंग मारवाड़ी बायपास काम नहीं रुका तो होगा चक्का जाम...

जोशीमठ: हेलंग मारवाड़ी बायपास काम नहीं रुका तो होगा चक्का जाम ओर बाजार बंद

66
0

जोशीमठ में एक बार फिर से हेलंग मारवाड़ी बाईपास का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है इन दिनों जोशीमठ बद्रिकाश्रम की यात्रा पर पहुंचे ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य और अयोध्या राम मंदिर के सदस्य बासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने इसका विरोध किया है उन्होंने कहाँ पौराणिक मान्यतों से छेड़छाड़ ठीक नहीं पहले भी विरोध किया था अब भी करेंगे, वही जोशीमठ व्यापार सभा ने आज जोशीमठ बाजार से तहसील प्रांगण तक जहां जुलूस निकाला वहीं 2 दिन के अंदर इस काम को नहीं रोका गया तो जोशीमठ पूरा बाजार बन्द और चक्काजाम की चेतावनी उन्होंने प्रशासन को दी बताते चलें जोशीमठ से 13 किलोमीटर पहले हेलंग मारवाड़ी बाईपास बन रहा है जिससे बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ से नहीं गुजरना होगा ऐसे में जोशीमठ लोगों का विरोध अब एक बार फिर से शुरू हो गया है क्योंकि अब यात्री सीधा हेलंग से मारवाड़ी निकल कर सीधा बद्रीनाथ धाम जाएगा जिससे तीर्थ यात्रियों को 40 किलोमीटर तक यात्रा मार्ग में सफर कम करना पड़ेगा वहीं जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी ।
शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती। सदस्य राम मंदिर।
– नैन सिंह भंडारी अध्यक्ष व्यपार सभा जोशीमठ