Home Uncategorized हीरा देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने फूका...

हीरा देवी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने फूका पुतला

26
1

चमोली मंगलवार को गैरसेंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गर्भवती महिला की मौत मामले में जगह जगह छात्र संगठन और स्थानीय लोग आंदोलनरत हैं महिला के परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते महिला की मौत हुई है ।हीरा देवी की मौत को लेकर एनएसयूआई संगठन ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार का पुतला दहन किया उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति है और जिस तरह से हीरा देवी की मौत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से हुई है हीरा देवी को न्याय मिलना चाहिए क्योंकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हीरा देवी की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम और पुलिस सूचना के महिला का शव परिजनों को सौंप दिया था जिस पर विस्तार से जांच की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई और महिला इस तरह की लापरवाही का शिकार ना हो। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संदीन नेगी ने कहा कि गैरसेंण में गर्भवती महिला की जांच हो और उनके परिजनों को न्याय मिले, इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्या पुरोहित, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन फस्वार्ण आदि मौजूद रहे

Comments are closed.