Home उत्तराखंड द्वारहाट विधायक और सरकार का फूका पुतला

द्वारहाट विधायक और सरकार का फूका पुतला

20
0


चमोली जिला मुख्यालग गोपेश्वर में उत्तराखण्ड के द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर सरकार और महेश नेगी का पुतला दहन किया गया। कांग्रेस के जिला संगठन ने कहा कि महेश नेगी भाजपा का विधायक है ओर सरकार इस दबाब के कारण पीडित महिला को न्याय नहीं दिला रही बल्कि महेश नेगी को बचाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराराखण्ड में सत्ता में बैठे लोग ही जब नारियों का सम्मान नहीं करेंगे तो नारियां कहां सुरक्षित हैं। बस स्टेण्ड गोपेश्वर में सरकार का पुतला दहन नारेबाजी करने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यलय पहुचें और उन्होने ज्ञापन के माध्यम से महेश नेगी के डीएनए टेस्ट किये जाने की मांग उठाई और कहा कि पीडित महिला को न्याय मिलना चाहिए। इस मोके पर प्रमोद बिष्ट नगर अध्यक्ष, अरिविंद नेगी, विकास जुगरान, रितेश बग्वाडी, देवेन्द्र फस्वार्ण, संदीप भण्डारी, संदीप झिंग्वाण, मनु नेगी, मुकुल बिष्ट, अरूणा,योगेन्द्र बिष्ट संदीप नेगी, सूर्या पुरोहित आदि मौजूद रहे।