गैरसैंणः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में मंगलबार को गर्भवती महिला की मौत में कथित लापरवाही को लेकर शुक्रवार को गैरसैंण प्रखंड के सैकड़ो महिलाओं सहित जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर आए। नगर के मुख्य बाजार से जोरदार नारेबाजी के साथ तहसील पहुचे। लोगों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्र के माध्यम से सरकार को मामले की सही जांच कर न्याय की मांग की।
इससे पूर्व लोहबए व खनसर पट्टी के 35 से अधिक पँचायतए दर्जन भर बीडीसी मेंमबर व 15 से अधिक महिला व युवक मंगल दल के सदस्य नगर स्थित रामलीला मैदान में एकत्र हुएए जहां सभा कर वक्ताओं ने अस्पताल कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई। सभा मे जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने कहा कि कमाल का विभाग है जहां जुर्म करने वाले को जज बनाया गया है। चिकित्सक की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी कितनी ईमानदारी से करेंगे इसे सहज ही समझा जा सकता है।पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग के साथ उन्होंने निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की बात कही।ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष ने कहा कि जच्चा बच्चा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत जघन्य अपराध है। ब्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। सभा में ब्लाक के तीन दर्जन प्रधानों सहित दर्जन भर बीडीसी सदस्य व सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
report pushkar rawat
उपजिलाधिकारी गैरसैंण कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि मामला मरे संज्ञान में हैए इस सम्बंध में सीएमओ चामोली से बात की जा रही है। शीघ्र ही जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाप सख्त कार्यवाही की जाएगी