Home धर्म संस्कृति माँ नन्दा को नम आंखों से कैलाश के लिए किया विदा

माँ नन्दा को नम आंखों से कैलाश के लिए किया विदा

32
0

चमोली: सिद्ध पीठ कुरुड़ मंदिर से मा नंदा कि लोग जात यात्रा की विधिवत शुरुआत हो गई है सुबह से ही नंदा लोक जात यात्रा की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति के लोग जुटे रहे। दोपहर के बाद मा नंदा की बधान और दशोली की दूरियां कैलाश के लिए रवाना हुई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में माता के भक्त इस यात्रा में शामिल हुई और माता की जय कारो के साथ अपने पहले पड़ाव पर पहुंची। दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु मां नंदा की लोक जात यात्रा में शामिल होने पर अपने को धन्य मानते हैं वो कहते हैं कि मां नंदा के दर्शनों से विधु अभिभूत हुई है वही मंदिर समिति अध्यक्ष सुखबीर रतेड़ा ने बताया कि मां नंदा की यात्रा प्रतिवर्ष सिद्ध पीठ मंदिर से शुरू होकर बेदनी और बाल पाटा में इस यात्रा का समापन होता है इस यात्रा में दो डोलिया शामिल होती हैं और दशोली की दर्जनों गांव से होकर इस यात्रा के समापन स्थल पर पहुंचती है।