Home Uncategorized कार में आया बोल्डर बाल बाल बचे सवार

कार में आया बोल्डर बाल बाल बचे सवार

35
0

जोशीमठ : चारधाम यात्रा पर आये तीर्थ यात्री की कार के ऊपर बोल्डर गिरने se कार पूर्ण रूप se क्षति ग्रस्त हो गयी,कार में सभी लीग बाल बाल बचे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे सभी को सुरक्षित निकाला

जानकारी के अनुसार , टैय्या पुल के पास 200 मीटर आगे पिनोला की तरफ से यात्रियों की कार जो कि श्री बद्रीनाथ जी से गाजियाबाद को जा रही थी,के ऊपर बड़ा बोल्डर गिरने की सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर कार संख्या UP78EQ-9408 बेलोनो कार के अन्दर फंसे 2 यात्रियों को जिनमें सवार 1-सनी पराशर पुत्र स्व०श्री-राजेन्द्र पराशर व 2-स्वपनिल पुत्र श्री सतीश पता-R/0-A ब्लॉक कानपुर को रेस्कयू कर कार से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर, कार को सड़क से किनारे कर प्रथामिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया, तथा यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस की सहाराना कर भूरि भूरि प्रंशसा की गई तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई।
चारधाम यात्रा भले शुरू हो गयी हो लेकिन सड़क निर्माण करने वाली संस्थाओ आधा अधूरा कार्य करके लोगो के सफर को जोखिम भरा बना डाला है यात्रा काल के कुछ समय पूर्व आधे अधूरे कार्यो से सभी लोग प्रशासन se भी शिकायत करते है लेकिन प्रशासन is तरह के सभी मामलो को अनदेखा करता है जिसमे बाजपुर चमोली बिरही चाडॉ मुख्य रूप से है