Home उत्तराखंड रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला पुरस्कार...

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न

36
0

चमोली के पोखरी में हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग सात दिवसीय मेला रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया है।सात दिवसीय मेले के अन्तिम दिन महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 से अधिक गांवों के महिलाओं के द्वारा कार्यक्रम जिसमें चमशील प्रथम, द्वितीय वीणा और तृतीय स्थान विशाल ने प्राप्त किया मुरली दिवान की कविताएं एवं महिला मंगल दलों की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें देवर ने प्रथम और वीणा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
मेले के अन्तिम दिवस पर मुख्य अतिथि डॉ सतीश चौधरी मौजूद थे इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा मेले में विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभा करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
वही नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत कहा हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले में सात दिनों और रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रम जो क्षेत्र और नगरवासियों ने अपार सहयोग दिया है इसके उन्होंने सभी का सहृदय आभार जताया और मेले की समपान की घोषणा की।
मंच संचालन टी पी सती ,नरेन्द्र सिंह नेगी हर्षवर्धन थपलिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य मयंक पंत ने मेले के समापन पर नगर पंचायत के कर्मचारियों एवं पुलिस प्रशासन सहित तमाम लोग के सहयोग के लिए आभार जताया

इस अवसर पर हास्य कवि मुरली दिवान ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी,गिरीश सती, सहित तमाम लोग मौजूद थे