Home ब्यक्ति विशेष 97.8% अंकों के साथ खुशी ने बढाया सबका मान

97.8% अंकों के साथ खुशी ने बढाया सबका मान

33
0

जोशीमठ ब्लॉक के सुदूरवर्ती गाँव पुलना भ्यूंडार की होनहार बालिका खुशी रावत से आपको आज अवगत करवाता हूँ | निश्चित ही जब एक बच्चा अपने जीवन में बुलंदियों के आसमानों को छूता है, तो माता पिता के साथ साथ उसके अध्यापकों के लिए भी ये क्षण बड़ा गौरवान्वित करने वाला होता है |
खुशी रावत, पिता का नाम श्री महेंद्र सिंह रावत, विद्यालय सुबोध प्रेम विद्या मंदिर इण्टर कालेज गोपेश्वर में कामर्स की छात्रा है | विद्यालय परिषदीय परीक्षाओं में खुशी ने इण्टरमीडिएट में 97.8% अंक प्राप्त कर सभी को गौरवान्वित किया है | इस उपलब्धि की प्राप्ति के लिए खुशी ने विषम परिस्थितियों में भी अपने पठन पाठन को नियमित रूप से सुचारू रखा | कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद जब सम्पूर्ण देश में विद्यालय बंद हो गये थे, तो खुशी भी गोपेश्वर से अपने गाँव लौट गयी, लेकिन सबसे बड़ी समस्या थी कि किस प्रकार वो आनलाईन अपनी पढाई को सुचारू रख सके, क्योंकि गाँव में मोबाइल के सिगनल नहीं आते थे, बावजूद इसके प्रतिदिन लगभग 4 से 5 किमी0 पैदल वो अपने छोटे भाई बहनों के साथ नेटवर्क क्षेत्र में आकर संचालित होने वाली कक्षाओं में प्रतिभाग कर, अध्यापकों का मार्गदर्शन लेती रही, फलस्वरूप परिणाम आज हम सभी के सम्मुख है | वर्ष 2019 में हाईस्कूल परीषदीय परीक्षाओं में खुशी ने 94.8% अंकों के साथ उतीर्ण करने के पश्चात इण्टरमीडिएट हेतु कामर्स संकाय को चुना | पूर्व में भी विद्यालय में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर खुशी ने राज्य स्तर पर विद्यालय एंव जनपद का नाम रोशन किया है | वर्तमान में खुशी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में अध्ययनरत् है | मैं अपने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ |
(राजेश )