Home उत्तराखंड किवी उत्पादन से जनपद को मिलेगी नई पहचान

किवी उत्पादन से जनपद को मिलेगी नई पहचान

34
0

जनपद एवं राज्य में कीवी की बढ़ती मांग को देखते हुए उद्यान विभाग द्वारा जनपद की मंडल घाटी को कीवी क्लस्टर के रूप में विकसित किया जा रहा है!जिसमें घाटी के समस्त किसानों के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूह को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा रहा है वर्तमान में मंडल घाटी के 28 महिला स्वयं सहायता समूह की 112 महिला किसानो को 2985 कीवी फल पौध रोपण कार्य किया जा रहा है जिसका मुख्य विकास अधिकारी चमोली द्वारा निरीक्षण कर पौधरोपण किया गया! गौरतलब है कि विभाग द्वारा वर्ष 2019 से इस क्षेत्र में कलस्टर अवधारणा पर कीवी उत्पादन हेतु फोकस किया जा रहा है क्लस्टर अंतर्गत मुख्य रूप से बन्द्वारा ,मंडल,खल्ला, वैरांगना, कोटेश्वर आदि गांवों को सम्मिलित किया गया है जिससे क्षेत्र अंतर्गत भविष्य में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे इस मौके पर मुख्य उद्यान अधिकारी श्री तेजपाल सिंह, उद्यान निरीक्षक श्री रघुवीर सिंह राणा, श्री गिरीश कुंजवाल, सज्जन सिंह, विनोद, वीरेंद्र सिंह ,श्रीमती मंदोदरी देवी आदि मौजूद थे