Home उत्तराखंड प्रदेश हित में भू कानून को लेकर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए...

प्रदेश हित में भू कानून को लेकर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए : डॉ सुधीर जोशी

20
0

गोपेश्वर: टोकियो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कार्यक्रम चलाया जाएगा, 15 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में हर युवा को अपने खेल के अनुरूप कुछ मिनट का वीडियो अपलोड कर ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को चीयर आप करना है युवा मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ सुधीर जोशी ने बताया कि भारत के खिलाड़ी ओलंपिक में शामिल होंगे तो उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अधिकतर जिले पहाड़ी क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं और जहां पर संसाधनों की अभी भी भारी कमी है इन सभी जगहों की प्रतिभाओं को उभारने के लिए सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा ताकि गांव गांव से प्रतिभा उभर कर आएं ओर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर सके वहीं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बनाया गया राज्य है यहां की जल जंगल जमीन को लेकर भूमाफिया लगातार हावी होते जा रहे हैं इन सब को देखते हुए युवा मोर्चा हमेशा ही जनहित की मांग भू कानून का समर्थन करता है दो हजार अट्ठारह में तत्कालीन सरकार द्वारा गैर सेंड में वह कानून को लेकर जो निर्णय लिया गया है उस पर भी युवा मोर्चा ने कहा कि सरकार को जनहित के मामलों को देखते हुए इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है इस दौरान भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष देवा नेगी दीपक भट्ट विपिन कंडारी अजय भंडारी आदि मौजूद रहे