गोपेश्वर।
करंट लगने से ऊर्जा निगम में संविदा पर तैनात कर्मचारी की मृत्यु हो गई है । कर्मचारी हाईटेंशन लाइन में काम कर रहा था कि अचानक उसे तेज
करंट लगा। बुरी तरह झुलसे कर्मचारी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार को मुआवजा और परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग को लेकर परिजनों ने शव को ले जाने से इनकार कर दिया ।ऊर्जा निगम के ईई कैलाश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल मुआवजा देने और मृतक के बेटे को विभाग में नौकरी देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए।
आनंद सिंह राणा निवासी कोठियालसैंण गोपेश्वर ऊर्जा निगम में पिछले 18 वर्षों से ऊर्जा निगम में संविदा पर काम कर रहे थे। बुधवार को वह हेलंग के पैनी गांव के पास 11केवी की विद्युत लाइन पर काम करते समय करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे गोपेश्वर चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार सुबह परिजनों ने अस्पताल से शव ले जाने से इनकार कर दिया। कहा कि जब तक उचित मुआवजा या परिवार के किसी सदस्य को नौकरी का आश्वासन नहीं मिलता तब तक वह शव नहीं उठाएंगे। मृतक के भाई प्रेम सिंह का कहना था कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जब काम चल रहा था तो लाइन कैसे चालू कर दी गई। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार के आश्वासन पर परिजन मान गए। उन्होंने कहा कि तत्काल पीढ़ित परिवार को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। मृतक के बेटे की पढ़ाई पूरी होने पर विभाग में समायोजित किया जाएगा। बताया कि आनंद सिंह ने शटडाउन लिया था, काम करने के बाद लाइन शुरू करा दी, लेकिन फिर वह खंभे पर चढ़ गया। दोबारा चढऩे का कारण पता नहीं चल पाया। क्योंकि वहां कोई अन्य कर्मचारी नहीं था।