Home उत्तराखंड एनएसएस की छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

एनएसएस की छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

37
0

गोपेश्वर
राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर की एनएसएस इकाई ने सात दिवसीय विशेष शिविर में नशा मुक्ति पर विद्यालय परिसर से कुंडकालोनी, वन विभाग कालोनी से होते हुए मुर्गी फार्म तक स्वंयसेवियों ने जन जागरूकता रैली निकाली।
गुरूवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय बालिका इंटर कालेज ओर विद्या मंदिर की एनएसएस की स्वंयम सेवियों ने मुख्यालय में जन जागरूकता रैली निकाल कर शादी समारोह में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करने के लिए स्थानी लोगों को प्रोत्साहित किया। जिसमें नगर की आशा रानी व दीपा पुरोहित ने स्वयं सेवियों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि समाज के लिए नशा एक अभिशाप है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी उदय सिंह रावत व जिला वैक्सीन कोल्ड चैन अधिकारी महेश देवराडी ने स्वंय सेवियों को कोराना वैक्सीन के आनलाइन पंजीकरण, टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी।