Home उत्तराखंड लोन के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोन के नाम पर ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

23
0

चमोली: लोन के नाम पर युवक से 9 लाख की ठगी।
पुलिस ने आरोपी युवक को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार
अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है तो सावधान हो जाए। कभी भी आपकी जेब पर बड़ा डाका पड़ सकता है। ऐसी एक धोखाधड़ी कर्णप्रयाग उमराकोट बेडाणु देवलीबगड के युवक के साथ हुई है। युवक के साथ लोन के नाम पर 9 लाख रुपए की लूट हुई है। हालांकि पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कर्णप्रयाग सीईओ राकेश गुसाई ने बताया कि भरत सिंह निवासी उमराकोट बेडाणु देवलिबगड़ ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन के माध्यम से 9 लाख की धोखाधड़ी करने के सम्बंध में कोतवाली कर्णप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले को देखते हुए पुलिस ने तुंरत सर्विलांस की मदद से आरोपी को गाजियाबाद उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ एक धनी इणिडया बुल्स हॉउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के नाम से एक वर्चुअल फर्म बना रखी है। जिसका विज्ञापन वे लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालते है । उस विज्ञापन में वे अपना नम्बर डाल कर रखते है। ताकि जिन लोगो को लोन की आवश्यकता हो वे उनसे संपर्क कर सके। उसके बाद हम उक्त व्यक्ति को लोन के नाम पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेस के नाम पर धोखाधड़ी कर लेते है। अभियुक्त के पास से दो लेपटॉप, 2 मोबाइल और बीस हजार रुपये बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस टीम को 2500 की धनराशि ईनाम की घोषणा की गई।