Home उत्तराखंड 11सुत्रीय मांगों केा लेकर पर्यावरण मित्रों ने किया जुलूस प्रदर्शन

11सुत्रीय मांगों केा लेकर पर्यावरण मित्रों ने किया जुलूस प्रदर्शन

29
0

पर्यावरण मित्रों ने अपनी 11सूत्रीय मांगों के समर्थन में चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जुलूस प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पिछले एक सप्ताह से पर्यावरण मित्र हडताल पर बैठे हैं। जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ जिससे पूरे शहर के वातावरण में बदबू फैल गई है। जिससे लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है।
बीते 19 जुलाई से देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल चल रही है। जिसके चलते पूरे शहर में गंदगी फैल गई और पूरा वातावरण भी दूषित हो गया। बाजारों में राहगिरों का चलना भी दुभर होता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में भी दिक्कते आ रही है। गंदगी के इस मंजर से बीमारियों को फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। बारिश में कचरा बह कर लोगों के घरों में घुस रहा है। सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विषंबर कुमार का कहना है कि सरकार उनकी मांगों पर पांच दिनों में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं कर पाया जो एक दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष विशम्बर कुमारए संरक्षक कमल चैटालाए सोनू कुमारए राहुल पंवारए दीपक कुमारए रवि कुमारए मनोज चुनियालए राजीव पंवारए विनोद सहदेवए संजय ढिगियाए संजय कुमारए शुभम कुमारए मुकुल सेलवानए कपिल चुनियाल और अजय कुमार आदि मौजूद थे।