Home उत्तराखंड चीन में आयोजित वर्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी का हुवा चयन

चीन में आयोजित वर्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मानसी का हुवा चयन

30
0

चमोली: जनपद चमोली निवासी मानसी नेगी का चयन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में हो गया है खेल का आयोजन चीन के चेंदगु में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा, जिसमें भारत की ओर से वॉक रेस मैं प्रतिभा करने गई मानसी का चयन होने के बाद उनके कोच अनूप बिष्ट ने बताया कि मानसी अपनी मेहनत के बलबूते आज पूरे विश्व के मंच पर भारत का नाम रोशन कर रही है
गोल्डन गर्ल ‘मानसी नेगी’– चमोली की बेटी से चीन में
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड की उम्मीद..
वाॅक रेस (20 किमी) में कर रही हैं प्रतिभाग
चमोली के मजोठी गांव की है मानसी
लाखो बेटियों के लिए है प्रेरणास्रोत

गोपेश्वर!

गोल्डन गर्ल मानसी नेगी चीन के चेगंडू शहर में 28 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वाॅक रेस (20 किमी) में भारत की ओर से प्रतिभाग कर रही है। प्रतिभा की धनी गोल्डन गर्ल मानसी से पूरा देश चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में वाॅक रेस (20 किमी) में भी गोल्ड की उम्मीद लगाये बैठा है। मानसी नेगी वाॅक रेस ऐथेलेटिक्स गेम्स में कई नेशनल रिकार्ड तोड चुकी हैं और कई नयें राष्ट्रीय रिकार्ड अपने नाम कर चुकी हैं। आज पूरा देश मानसी को गोल्डन गर्ल के नाम से जानता है। मानसी नें दिखा दिया है कि बेटियाँ हर क्षेत्र मे अपना परचम लहरा सकती हैं। पहाड़ की इस बेटी के पहाड़ जैसे बुलंद हौंसलो नें बेटियों के लिए एक नयी लकीर खींची है और नयी इबादत लिखी है।

गौरतलब है कि मानसी नेगी आज देश की लाखों बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है। मानसी नें हजारों बेटियों को मानो कुछ अलग करने का हौसला दिया है। मानसी उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के मजोठी गांव की है। मानसी का जीवन बेहद संघर्षमय रहा। मानसी के पिताजी की 7 साल पहले असमय मृत्यु के बाद मानसी की मां शकुंतला देवी नें गांव में ही खेती मजदूरी कर अपनी बेटी को पढाया, लिखाया और आगे बढ़ने का हौसला दिया, यही कारण है कि बेहद अभावों में भी उसके अंदर कुछ अलग करने का जज्बा हमेशा बना रहा। विपरीत परिस्थितियों और आभावों में भी मानसी नें अपना हौंसला नहीं खोया। मानसी ने अपनी कडी मेहनत से अपना मुकाम खुद हासिल किया है।