Home धर्म संस्कृति संयुक्त रामलीला मंच की ओर से रामलीला का भब्य आयोजन शुरू, सांस्कृतिक...

संयुक्त रामलीला मंच की ओर से रामलीला का भब्य आयोजन शुरू, सांस्कृतिक सन्ध्या में आज रहेगी माया उपाध्याय

76
0

गोपेश्वर: सँयुक्त रामलीला मंच की ओर से शनिवार को रामलीला का शुभारंभ कर दिया गया है। रामलीला के पांचवे वर्ष की लीला का शुभारंभ बाल्मीकि समुदाय की विरोम देवी, किन्नर समाज की गौरी किन्नर, अतुल भट्ट व राजकीय नृसिंग कालेज प्राचार्य डॉ ममता कपरुवाण ने किया।

प्रथम दिवस की लीला में लंकापति रावण के ब्रह्मा से वरदान लेने, रावण के कैलाश को लंका लाने के प्रयास व
भगवान श्रीहरि नारायण की ओर से देवताओं को रामावतार लेकर रावण के अत्याचार समाप्त करने की लीला का मंचन किया गया। इस दौरान लोक गायिका रेनू बाला और अमित चमोली के साथ ही सुबोध प्रेम विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यकर्मों की प्रस्तुति दी।

इस मौके पर रामलीला मंच के संरक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, चंद्रपाल, मांगेराम, सोनिया, निम्मी, मोना, काजल, माही, अनूप रावत, बॉबी रावत, शैलेन्द्र रावत, सतीश पुरोहित, हेम दरमोडा, पीयूष विश्नोई, राकेश मैठाणी, जगमोहन सिंह, कमल राणा, अनूप खंडूरी, डॉ दिनेश सती, बलवीर सिंह, देवेन्द्र गौड़, अमित मिश्रा, अमित ठाकुर आदि मौजूद थे।