Home उत्तराखंड खेल महाकुम्भ 2022 को लेकर प्रशासन ने की बैठक

खेल महाकुम्भ 2022 को लेकर प्रशासन ने की बैठक

28
0

चमोली:जनपद में खेलो को बढावा देने के लिए युवाओ एवं दिव्यांगजनो को खेलो के प्रति आकर्षण पैदा करने एवं प्रतिभाशाली खिलाडियों को चिहिन्त करने के उद्देश्य से खेल, शिक्षा, एवं पंचायती राज्य विभाग, युवा कल्याण एवं प्रारद विभाग द्वारा ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओ हेतु ’’खेल महाकुम्भ 2022’’ का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को विकास भवन सभागार मंे प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, की अध्यक्षता में बैठक ली गयी जिसमें खेल महाकुम्भ के आयोजन को सफल बनाने पर समीक्षा की गयी। बैठक में आनन्द सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने खेल महाकुम्भ-2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन  स्थल, आवास, चिकित्सा, सुरक्षा, एवं अन्य समुचित व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होने न्याय पंचायत, ब्लाक स्तर पर आयोजित होने खेल प्रतियोगिताओ हेतु कमेटी बनाने के निर्देश जिला युवा कल्याण अधिकारी को दियंें। वही विकासखण्ड, न्याय पंचायत एवं जनपद स्तर में माह अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जा। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल ,जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुज्याल, खेल अधिकारी जयवीर सिंह रावत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक के समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।