Home उत्तराखंड उच्च अधिकारियों की बीडीसी बैठक में अनुपस्थिति पर प्रधान संगठन और बीडीसी...

उच्च अधिकारियों की बीडीसी बैठक में अनुपस्थिति पर प्रधान संगठन और बीडीसी सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

26
67

जोशीमठ: जोशीमठ विकासखंड में आयोजित बीडीसी बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर बीडीसी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
शुक्रवार को जोशीमठ विकासखंड में ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर बनने वाली योजना के लिए बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया था पूरे विकासखंड के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों का इंतजार करते रहे बीडीसी बैठक में दिल्ली की उच्च अधिकारियों के पहुंचने पर प्रधान संगठन और बीडीसी मेंबरों ने विरोध जताते हुए बीडीसी बैठक का बहिष्कार किया प्रधान संगठन अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि ग्राम और क्षेत्र पंचायत किसी भी देश के विकास के लिए रीड का काम करती है लेकिन गांव की समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी कितने गंभीर हैं इसका उदाहरण जोशीमठ में आयोजित बीटीसी बैठक में उच्च अधिकारियों का न पहुंचना है उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी अगर बीडीसी बैठक में समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तरीय अधिकारी नहीं पहुंचते हैं तो वे उन्हें बीडीसी बैठक का बहिष्कार करेंगे इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला सुनीता जोशी, प्रमिला देवी आदि मोजूद रहे।

Comments are closed.