चमोली: प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसमे सड़क से गांव को जोड़ने वाला करोड़ो की लागत से बनने वाले पुल का निर्माण तो नही हुवा लेकिन साइड पर लगे पुल पर कार्यसमाप्ति की तिथि दिखाई गई है। जिस पर ग्रामीणों ने सवाल उठाया और जांच की मांग की।
चमोली जनपद के सबसे दूरस्थ गाव को जोडने वाली सड़क निजमुला पाना ईरानी पिछले 1 दशक से निर्माणाधीन है लेकिन आज तक भी गांव में वाहन नही पहुँच पाए। आज भी ग्रामीण मीलों पैदल चलकर गांव तक पहुचते है। बीमार, बुजुर्गो ओर घायलों को ग्रामीण अपने कंधों पर लाते हैं, बरसात के समय मे ग्रामीण जान जोख़िम में डालकर अपने गंतब्य तक पहुचते हैं। कई बार ऐसा भी मामला सामने आया जब किसी बीमार घायल को अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
ईरानी ग्राम पंचायत के उप प्रधान मोहन सिंह नेगी साइड लगे साइन बोल्ड पर बताया कि पुल के कार्य प्रारंभ तिथि 24जुलाई 2019
कार्य समापन की तिथि 23 फरवरी 2021 उन्होंने सवाल उठाया की जब पूल का एक अपार्टमेंट भी नही बना और कार्यपूर्ति का बोल्ड लगाकर विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा की धज्जियां उड़ा रही है।
उन्होंने सरकार से अपील की है कि मामले में 3करोड़ 2लाख 81 हजार की लागत पुल निर्माण खर्च होनी थी जिस तरह से बोल्ड लगाकर कार्य पूरा दिखाया गया उससे लगता है कि विभागीय अधिकारी सरकार और जनता की आंखों में।धूल झोंक रही है।
हालांकि मामले में अभी छान बीन जारी है पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से सम्पर्क नही हो पा रहा है। ऐसे में अपडेट के साथ कल पूरी खबर सामने रखी जायेगी।