Home उत्तराखंड पिलखी गांव में आयोजित हुवा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

पिलखी गांव में आयोजित हुवा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

12
0

चमोली :मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत भेंटा के पिलखी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में किया गया पौधरोपण।*

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत भेंटा के पिलखी गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गोविंद सिंह नेगी की स्मृति में पौधरोपण किया गया और अमर शहीदों के बलिदान को याद कर नमन किया गया। गोविंद सिंह नेगी आजाद हिंद फौज के सिपाही थे। ब्रह्मा सिंगापुर की लड़ाई में वह शहीद हो गए थे। उनकी वीरत के लिए उन्हें ताम्रपत्र भी मिला।

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को उनके गांव में स्थनीय लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके नाम से पौधरोपण किया गया।

जोशीमठ पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी व जनदेश सचिव के नेतृत्व में कालिंका धार तोक मैं पौधरोपण किया गया और ग्रामीण स्तर पर छोटे से प्रयास को आगे बढ़ाया जाने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में महिला मंगल अध्यक्ष आशा देवी, भूतपूर्व सैनिक सूबेदार भोला सिंह नेगी, पूर्व महिला मंगल अध्यक्ष प्रीति देवी, ममता नेगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री दीपा देवी भूतपूर्व सैनिक नंदा सिंह नेगी आदि शामिल थे।