Home उत्तराखंड बद्रीनाथ में भागवत कथा आयोजको को लेकर पंडा समाज नाराज, थाने में...

बद्रीनाथ में भागवत कथा आयोजको को लेकर पंडा समाज नाराज, थाने में की शिकायत

45
0

रतनगढ़ के कथा व्यास मनु श्री महाराज के द्वारा इन दिनों बदरीनाथ धाम में भागवत कथा आयोजित की जा रही है। लेकिन भागवत कथा आयोजकों द्वारा देशभर के श्रद्धालुओं को भ्रमित किया जा रहा है । बताया जा है कि आयोजक पिंडदान और तर्पण के नाम पर श्रद्धालुओं से वसूली कर रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराज के अनुयायियों द्वारा श्रद्धालुओं से ब्रह्म कपाल तीर्थ में पिंडदान एवं तर्पण के लिए 51०० रुपए की धनराशि ली जा रही है तथा श्रद्धालुओं से यह कहा जा रहा है कि उनकी पिंड दान एवं तर्पण ऑनलाइन कराया जाएगा।
इस संदर्भ में ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति एवं बदरीश पंडा पंचायत समिति बलरीनाथ/ देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधि मंडल ने थानाध्यक्ष बदरीनाथ से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज की है। ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के सचिव मदन कोठियाल एवं बद्रीश पंडा पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों ने थानाध्यक्ष से मिलकर चेतावनी दी है कि यदि संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो तीर्थ पुरोहित आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
इस मौके पर इससे संबंधित प्रमाण भी थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराए। इस मौके पर हरीश सती, दीपक सती, अशोक तिवारी, चिंतामणि हटवाल, संजय हटवाल, गौरव सोमेश आदि उपस्थित रहे।