Home राजनीति विधायक ने खंना पैणी कुजासू मोटर मार्ग का किया लोकार्पण

विधायक ने खंना पैणी कुजासू मोटर मार्ग का किया लोकार्पण

49
0

बद्रीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को विकासखंड पोखरी के खंना पैणी कुंजासू मोटर मार्ग लंबाई 11.50 किलोमीटर लागत रु 540.61लाख का लोकार्पण किया इस दौरान ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ और फूल मालाओं से विधायक महेंद्र भट्ट का भव्य स्वागत किया
वही विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा मोटर का मार्ग बनने से अब आसपास के गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है यातायात आसान हो गया है पहले कांग्रेस लोगों को गुमराह करती थी काम धरातल पर कुछ नहीं होता था हमारी सरकार ने गांव गांवों को सड़क से जोड़ने का काम किया
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेन्द्र राणा पैणी ग्राम प्रधान विजय कुजासू ग्राम प्रधान अनिता देवी ने कहा विधायक महेंद्र भट्ट के द्वारा सड़क को गांव गांव तक जोड़ने का जो कार्य किया है यह सराहनीय है उन्होंने जनहित में कार्य किए है

इस अवसर पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, सहायक अधिशासी अभियंता सत्यपाल ग्राम प्रधान पैणी विजय ग्राम प्रधान कुंजासू अनिता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र राणा जिला उपाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, अवधेश रावत, ताजबर राणा, राकेश, बलबीर राणा ,लक्ष्मण सिंह, भगत कंडारी, पंकज तिवारी ,मातबर सिंह, पंकज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे